शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

India vs aus || cricket news

India lost the ODI series

बात करे इस series की तो ये क्या किया india। मुझे थोड़ा सा भी विश्वास नहीं है कि इंडिया ने अपना इस सीरीज में हंड्रेड परसेंट दिया।


हम हमेशा विराट कोहली की तरफ से सुनते हैं कि मैं बेस्ट अपना हंड्रेड परसेंट देता हूं मेरी टीम देती है लेकिन इस सीरीज में हमें  हंड्रेड परसेंट दिखाओ।

मैं आपके सामने लंबी चौड़ी बातें बिल्कुल करने वाला हूं नहीं। मैं मेन कारण बता दूं। इंडिया किस वजह से इस सीरीज को हरा।

India ने अपना गेम इंजॉय नहीं किया।

जहां पर ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन बॉलर फील्डर अपने क्रिकेट को इंजॉय कर रहे थे।

वहां पर इंडिया सिर्फ यह बात सोच रहा था कि मैं कैसे जीतू। मुझे जीतना है । मैं किस तरीके से जीता हूं वह मायने नहीं रखता है मुझे बस जितना है जितना है!

India lost first ODI


 जिस तरह एक बच्चे को खेलना कूदना अच्छा लगता है। उसे कोई उसके लिए पैसे दे या ना दे उसे इस चीज से कोई मतलब नहीं।

उसी तरह इंडियन टीम को सिर्फ जीत चाहिए। वह अच्छी तरह से खेल कर जीते हैं या खराब खेल कर उन्हें बस जीत चाहिए।



हम हमेशा यही इंडियन टीम से एक्सपेक्ट करते हैं। कि हमारे इंडियन टीम के प्लेयर अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाएं। क्योंकि हमें इस चीज में ज्यादा मजा नहीं आता है कि कौन जीता कौन हारा किस तरह का मैच हमें देखने को मिला किसने कितनी अच्छी तरीके से बैटिंग की। इसे देखने में मजा आता है।


उसी तरह इंडियन टीम इस सीरीज में केवल जीत पर फोकस कर रही थी वह क्रिकेट तो इंजॉय ही नहीं कर रहे थे।


और दोस्तों यही मेन कारण है इंडिया को इस सीरीज को हार गई।

चाहे आप अपनी लाइफ उठाकर देख लो चाहे दूसरे की जब तक आप किसी चीज को अपने कंफर्ट के लिए करते हो अपनी खुशी के लिए करते हो वह काम इतना अच्छा होता है ना कि उसकी कोई कीमत ही नही लगाई जा सकती हैं।


इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया सीरीज़


तो तुम्हें चाहे कितना भी इस टॉपिक पर बात कर लूं ।

इसका मतलब सिर्फ एक लाइन का है कि जब तक आप किसी काम को पैसे के लिए करते हो वह काम अच्छा नहीं होगा।

लेकिन जब आप कोई काम अपनी खुशी के लिए करते हो वह इतना अच्छा होगा कि दुनिया में उसकी कीमत कोई नहीं लगा सकता।



इस सीरीज में यही हुआ इंडिया सीरीज को जीतने के लिए भाग रही थी। ना कि इसलिए कि मुझे मौका मिलेगा कुछ नया सीखने के लिए अपनी बैटिंग को इंप्रूव करने के लिए वर्ल्ड कप के लिए बोलिंग improve करने के लिए T20 वर्ल्ड कप के लिए फील्डिंग इम्प्रूव करने के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए।


Australia win ODI series

इंडिया इस सीरीज में नहीं खेल पाए। लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम ने न केवल गेम को जीतने के बारे में सोचा। गेम को कैसे इंजॉय करना है इसके बारे में भी सोचा।


स्टीव स्मिथ, एरन फिंच, एल्गार और नैथन लाइन और भी बहुत सारे ऑस्ट्रेलियन प्लेयर नहीं अपनी बैटिंग को इंजॉय किया बॉलिंग को इंजॉय किया बिल्डिंग को इंजॉय किया।


इसलिए यह अपनी सीरीज जीत गए।


सबसे बड़ी बात पता क्या होती है कि आप जिस भी काम को करो खुशी के लिए करो अपनी खुशी के लिए करो अपनी मर्जी से उस काम को करो।


उम्मीद है इंडियन टीम इस सीरीज को भूल कर T20 सीरीज में अपना बेस्ट प्रदर्शन देगी।

और वहां पर न केवल मैच को जीतने के लिए मैच को खेलने के लिए इंडियन टीम उतरेगी मैदान पर।

और बाबा जी के इस मंत्र से इंडियन टीम T20 सीरीज जीतेगी और टेस्ट सीरीज भी जीतेगी।

दोस्तों मुझे पता है कि आपको भी गुस्सा आ रहा होगा कि इंडियन टीम ने ऐसा प्रदर्शन क्यों किया। लेकिन गलतियां सबसे होती हैं बड़ी बात यह है कि आप उन गलतियों को सुधारो।

आप भी अपनी लाइफ में अगर कोई भी काम करते हैं तो अपनी खुशी के लिए करिए ना कि केवल पैसा पाने के लिए।

दोस्तों मुझे पता है आप इंडियन टीम के साथ हो हम सब इंडियन टीम के साथ हैं इंडियन टीम जीतेगी लेकिन इंडियन टीम को हम सब की जरूरत है नीचे कमेंट में जरूर बताओ कि आप इंडियन टीम को किस तरह बताना चाहते हो कि हां हम सब आपके साथ हैं नीचे तरह तरह के मैसेज लिख कर बताओ इंडियन टीम को समझाओ कि हां हम आपके साथ हैं माना कि आप से गलती हुई है लेकिन हम सब मिलकर इस गलती को सुधार लेंगे और आप किस तरह इंडियन टीम को विश करना चाहती हो।

मैं भी तो देखो कि हमारे इंडिया में कितने क्रिकेट लवर हैं।

मैं आप लोगों के लिए कुछ इमेजेस छोड़ रहा हूं। जिसे देखकर आप भी इस गलती से सीख ले सकें । कि हमें हर काम खुशी के लिए करना है पैसे के लिए नहीं।

और इंडियन टीम को उनकी गलती का एहसास दिलाने के लिए।

तब तक के लिए बाय बाय मैं बहुत थक चुका हूं मेरे हाथ भी दर्द कर रहे हैं-


India  bounce बकक इन t-20

India win test series and t-20s




About Cricket news- in this blog you found new information for cricket


इस blog पर आप के क्या क्या मिलेगा ....

सबसे पहले तो ये blog Cricket न्यूज़ अभिषेक मिश्रा के द्वारा शूरु किया गया हैं । जो एक क्रिकेट लवर है।

Blog- Cricket News 

इस को बनने की कहानी शूरु होती हैं एक दिन जब मुझे Cricket खेलना आया और कुछ समय बाद वो मेरा passion बन गया । पहले तो सोचा कि क्रिकेटर आसानी से बन जाऊंगा । लेकिन जब knowledge बड़ी तो पता चला कि क्रिकेट खेलने के लिए रुपये लगते हैं ।

आगे क्या हुआ .......

मुझे फिर भी लगा कि मेरे ममी ओर मेरे पापा मेरी मदद करे गए । लेकिन मैंने जब अपनी फैमिली की पूरी situation देखी तो मुझे लगा मुझे ही कुछ करना होगा। तो मै offline तो कम नही कर सकता था क्योंकि मे स्कूल जाता था और इसमें पूरा दिन निकल जाता था ........

मेरी आगे की कहानी ........

तो मैं स्कूल जाता था तो मुझे पता था कि ऑनलाइन भी काम होता था तो मैंने यूट्यूब पर सर्च किया कि पैसा कैसे कामये ... मैंने यह नही जाना कि कौन सी चीज true ओर कौन सी झूठ । ऐसी के कारण मैं 4 साल तो ऑनलाइन कामो के लिए भटकता रहा । फिर मुझे पाता चला कि blog बनकर पैसा कमाया जा सकता है । इसीलिए मैंने ये blog बनाया है।


आप को इस ब्लॉग पर क्या क्या मिलेगा।

तो हम इस ब्लॉग पर cricket से रिलेटेड जानकारी देंगे।
और ज्यादा तर जो कमेंट में topic होंगे उस पर पोस्ट लिखा करेगें । और जो information trending में होगी । उस की जानकारी देंगे । 

Thank you for giving your important time
Thank you very much.
See you soon...

कोई टिप्पणी नहीं: